हापुड़, फरवरी 27 -- धौलाना। बुधवार को महादेव की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। गंगाजल साठा चौरासी क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित और प्राचीन प्यावली के शिवालय पत्थर वाली में रात तीन बजे से श्रद्धालुओं की कतार लग गई। ग्रामीण क्षेत्रों व आसपास के जनपदों से श्रद्धालु शिवलिंग का अभिषेक करने के लिए पहुंचे। धौलाना, प्यावली, सपनावत,निधावली समेत अन्य गांवों में भी शिवभक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन किए और शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, घी चढ़ाकर अभिषेक किया। शिवजी को प्रिय भांग, धतूरा, बेलपत्र, फूल चढ़ाए गए। धूपबत्ती और घी के दीपक जलाकर आरती उतारी गई। मंदिरों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। मंदिरों में विशेष रूप से रुद्राभिषेक भी किया गया। महाशिवरात्रि पर सपनावत के शिवमंदि में भक्तों की भीड़ रही। सुबह से ही क्षेत्र के श्रद्धा...