हापुड़, मई 15 -- धौलाना। सोमवार की रात को श्री गुरु गौरखनाथ प्रकट उत्सव के अवसर पर कस्बा धौलाना के पेठ का चबूतरा पर भव्य जागरण कराकर धूमधाम से मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने जागरण एवं झांकियां का आनंद लिया । जानकारी के मुताबिक श्री गुरु गोरखनाथ युवा समिति धौलाना से जुड़े राजीव उपाध्याय, कलीराम, फतेह नाथ, लक्ष्मण नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से कस्बा धौलाना में पहली बार श्री गुरु गौरखनाथ प्रकट उत्सव पैंठ का चबूतरा पर मनाया गया। जिसमे गौरखनाथ का विशाल भव्य जागरण कराया गया। जिसमे कलाकार ने सुंदर सुंदर भजन गाये और कलाकार द्वारा सुंदर झाकिया दिखाई गई। जिसको देखने के लिए कस्बा समेत आसपास के लोगो भी भीड एकत्रित होकर भजन और झाकिया का आंनद लिया। उसके बाद सुबह-सुबह ही भण्डारे मे भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।...