हापुड़, नवम्बर 6 -- जनपद में डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। गुरूवार को जिले में डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 44 पहुंच गई। जनपद में बुखार का कहर बढ़ रहा है। बुखार के जिले में घर घर में मरीज हैं। जिसके चलते ओपीडी में रोजाना मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं। जिले में डेंगू के पॉजिटिव मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तीन नए डेंगू के मरीज मिले हैं। सभी मरीज धौलाना के रहने वाले हैं। तीन नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर जगह जगह लार्वा नष्ट करने के लिए अभियान चलाया गया। जहां डेंगू मलेरिया का लार्वा मिला, उसे नष्ट किया। डीएमओ सतेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में डेंगू के मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है। जहां मरीज मिल रहे हैं वहां लार्वा नष्ट किया जा ...