हापुड़, अक्टूबर 12 -- जनपद के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सिंभावली थानों में पहुंचकर शिकायतों को सुनाई। इसके साथ ही अभिलेखों की जांच कर लावारिस वाहनों का निस्तारण करने और मिशन शक्ति 5.0 के तहत तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं धौलाना पुलिस ने शिक्षक की छह माह का रुका वेतन दिलाया। शनिवार को एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह सिंभावली थाने पहुंचे। जहां दो शिकायत आई और एक का निस्तारण किया गया। एसपी ने अभिलेखों की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही थाने में खड़े लावारिस वाहनों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। मिशन शक्ति 5.0 के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने कोतवाली हापुड़ नगर में शिकायतें सुनी। यहां पांच में से दो शि...