हापुड़, नवम्बर 14 -- धौलाना पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का चालान करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। धौलाना थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि कुछ समय पहले थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था कि एक युवक उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जिसका मुकदमा थाने पर पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद से पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही थी। नाबालिग को बरामद कर लिया गया था। जिसके बाद उसने आरोपी युवक द्वारा दुष्कर्म करने की बात की जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। शुक्रवार को उपनिरीक्षक वरुण कुमार अपनी टीम के साथ पिललैड़ा बार्डर पर ...