हापुड़, नवम्बर 26 -- धौलाना पुलिस और शातिर गोकश के बीच सोमवार की देर रात मसूरी नहर पटरी पर मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस बरामद किया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि फरार बदमाश की पुलिस टीम तलाश कर रही है। घायल बदमाश शातिर गोकश है, धौलाना पुलिस को गोकशी के दो मुकदमों में उसकी तलाश थी। सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान पुलिस टीम के साथ मसूरी नहर पटरी के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर दो संदिग्ध लोग पुलिस टीम को आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाबी...