हापुड़, सितम्बर 22 -- मसूरी गुलावटी रोड औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक प्लास्टिक शीट बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री परिसर से उठता काला धुआं आसमान में फैल गया। इससे आस पड़ोस में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी राजीव अग्रवाल की फेस-1 क्षेत्र में फैक्ट्री है। फैक्ट्री में बैनरों की प्रिंटिंग के लिए प्लास्टिक की शीट तैयार की जाती है। मालिक राजीव अग्रवाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील रसायन और प्लास्टिक सामग्री की वजह से आग तेजी से फैल गई। इससे आसपास के क्...