अल्मोड़ा, अक्टूबर 11 -- बुखार से मौत के मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को धौलादेवी क्षेत्र के गांवों में पहुंची। चार टीमों ने गांवों में पहुंचकर मरीजों की जांच की। विभाग के मुताबिक, लोगों की मौत बुखार से नहीं बल्कि पहले से ही किसी बिमारी से ग्रसित होने के कारण हुई थी। धौलादेवी ब्लॉक में कई गांवों में वायरल फीवर की समस्या से लोग परेशान हैं। वायरल फीवर से मौत के मामले भी सामने आ रहे थे। क्षेत्र में वायरल फीवर की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें काभड़ी, सकुनिया, खेती, खारखोला, बजेला, जागेश्वर आदि गांवों में पहुंची। सीएमओ डॉ. नवीन चंद्र तिवारी की ओर से सीएचसी व गांवों का निरीक्षण किया। डॉक्टरों की ओर से 20 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 17 वर्षीय नीमा आर्या को वायरल फीवर होने पर सीएचसी में...