अल्मोड़ा, अक्टूबर 12 -- दन्या, संवाददाता। धौलादेवी ब्लॉक में वायरल फीवर फैलने और लोगों की मौत होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर ब्लड सैंपल भी लिए। बताया कि क्षेत्र में शनिवार को दो बुजुर्गों की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। धौलादेवी के दूरस्थ ग्राम पंचायत धूरा टांक के बिबड़ी गांव में शनिवार को दो बुजुर्गों 65 वर्षीय गंगा दत्त जोशी और 60 वर्षीय हरीश चंद्र जोशी की मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग और सीएचसी धौलादेवी की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया। बीबड़ी, धूरा टांक के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और ब्लड सेंपल लेकर जांच को भेजे। सीएचसी धौलादेवी के सह प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर बोरा ने बताया शनिवार को दोनों बुजुर्गों की मौत हार्ट अटैक से हुई थी, लेकिन क्षेत्र में वायरल फीवर भी...