अल्मोड़ा, दिसम्बर 2 -- धौलादेवी ब्लॉक के आठ गाइड भारत स्काउट्स गाइड के राज्य पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं। राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर शिक्षकों ने खुशी जताई है। भारत स्काउट्स व गाइड की ओर से एडम्स स्कूल में पिछले वर्ष राज्य पुरस्कार शिविर हुआ था। इसमें धौलादेवी ब्लॉक से गाइड प्रशिक्षिका मीना गिरी के निर्देशन में भावना पांडेय, रुचि पालीवाल, तुलसी पांडेय, हेमा, गीतांजली, रश्मि पांडेय, रोशनी पांडेय, भावना को राज्य पुरस्कार के लिए तैयारी कराई गई थी। गाइड प्रशिक्षिका मीना गिरी ने बताया कि प्रशिक्षण में स्काउट्स व गाइड्स की राज्य पुरस्कार के लिए पांच दक्षतापदको को उत्तीर्ण करने के बाद परीक्षा ली गई थी। बच्चों की इस उपलब्धि पर बीईओ धौलादेवी प्रेमा बिष्ट, उप शिक्षा अधिकारी दीक्षा बेलवाल, राजकीय शिक्षक संघ जिला मंत्री राजू महरा, ब्लॉक अध्यक्ष त...