धौलपुर, अक्टूबर 10 -- राजस्थान के धौलपुर जिले में गुरुवार को सैपऊ थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। महिलाओं ने पुलिस थाने का घेराव कर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान न केवल पुलिसकर्मियों से हाथापाई की गई, बल्कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई और थाने पर पथराव कर दिया गया। करीब आधे घंटे तक थाने परिसर में हंगामे का माहौल बना रहा। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई महिलाओं और पुरुषों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, सैपऊ थाना पुलिस गुरुवार को गांव तसीमों में एक अपराधी को पकड़ने गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने निरोधीलाल नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही ग्रामीणों को गिरफ्तारी की खबर मिली, बड़ी संख्या में महिला और पुरुष वहां इकट्ठा हो गए। उन्होंने पुलिस टीम को घेर लिय...