अल्मोड़ा, जुलाई 27 -- रोडवेज बसों की बदहाली दूर होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार रविवार को धौलछीना में बीच सड़क पर बस का प्रेशर पाइप फट गया। इससे दो घंटे तक मार्ग पर जाम लग गया। इस दौरान सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हल्द्वानी से गंगोलीहाट के लिए निकली थी। धौलछीना से कुछ दूरी पर बाड़ेछीना-शेराघाट मार्ग पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे बस का प्रेशर पाइप फट गया। इससे बस बीच सड़क पर ही खड़ी हो गई। चालक और परिचालक ने बस को आगे बढ़ाने के तमाम प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ ही देर में मार्ग के दोनों और वाहनों का लंबा काफिला जमा हो गया। लोग परेशान होकर बस के हटने का इंतजार करते रहे, लेकिन मायूसी हाथ लगी। करीब दो घंटे बाद बस का प्रेशर पाइप ठीक किया जा सका। तब जाकर बस ...