अल्मोड़ा, अप्रैल 8 -- थाना क्षेत्र से लापता एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने किशोरी को हरियाणा से बरामद किया है, जबकि दुष्कर्म के आरोपी बागेश्वर निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक चार अप्रैल को थाना क्षेत्र के गए गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत की थी। शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने एसओ विजय नेगी को टीम का गठन कर जल्द किशोरी की बरामदगी के निर्देश दिए थे। इसपर टीम ने किशोरी की तलाश में पूछताछ शुरू कर दी। तमाम जगह छानबीन और सर्विलांस टीम की मदद से किशोरी की लोकेशन झज्जर हरियाणा में मिली। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सोमवार को किशोरी को बरामद कर लिया। साथ ही बागेश्वर के जोलकांडे निवासी युवक...