ललितपुर, फरवरी 15 -- ललितपुर। बीते दिनों जाखलौन देवगढ़ मार्ग पर पिकप पलटने के बाद मिली जानकारी के आधार पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम ने धौर्रा ग्राम पंचायत में छापेमारी करके जड़ी बूटियों का जखीरा पकड़ा। आला अफसरों को कार्रवाई की जानकारी देने के साथ ही आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बीते दिनों 11 फरवरी को जाखलौन देवगढ़ मार्ग पर जड़ी बूटी से लदी पिकप पलट गयी थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग अधिकारियों ने जड़ी बूटी बरामद करने के साथ ही वाहन जब्त कर लिया था। यही नहीं, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी के निर्देश पर विभागीय टीम जड़ी बूटी के दोहन और अवैध भण्डारण का पता लगाने में जुट गयी थी। पड़ताल के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को पता चला कि धौर्रा ग्राम पंचायत निवासी गोलू उर्फ आमिर खान पुत्र ...