रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- किच्छा, संवाददाता। ग्राम नजीमाबाद स्थित आचार्य कॉलोनी धौराडाम में सोमवार को कई युवाओं ने विधायक तिलकराज बेहड़ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर विधायक ने आचार्य कॉलोनी के मंदिर के निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि ग्राम नजीमाबाद में सड़क निर्माण कार्य कराया जाएगा और अस्पताल के भवन का निर्माण भी जारी है। अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीणों ने स्वर्गीय देवेन्द्रनाथ आचार्य जी के नाम पर स्मृति द्वार बनवाने की मांग की, जिस पर विधायक ने सरकार की स्वीकृति मिलने पर गेट का निर्माण कराने का आश्वासन दिया। आचार्य कॉलोनी के युवाओं ने विधायक के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। विधायक ने उन्हें फूल माला ...