चंदौली, नवम्बर 16 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनियारपुर परिसर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शनिवार की शाम हुआ। ब्लॉक स्तरीय इस प्रतियोगिता में विकासखंड क्षेत्र के 13 संकुल के प्राथमिक, जूनियर के चार वर्गों में प्राथमिक बालक वर्ग प्राथमिक बालिका वर्ग तथा जूनियर बालक और बालिका वर्ग में प्रतिभागियों में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सर्वाधिक 125 अंक प्राप्त कर धौरहरा संकुल ने ऑल ओवर चैंपियन का खिताब हासिल किया, जिसमें कंपोजिट विद्यालय रैपुरा का दबदबा बना रहा, वही 100 अंक प्राप्त कर पौरा संकुल दूसरे स्थान पर रहा तथा 77 अंक प्राप्त कर बरठीं ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में धरहरा संकुल के पीयूष ने 200 मीटर 400 मी की दौड़ में प्रथम तथा लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्...