लखीमपुरखीरी, सितम्बर 3 -- दुधवा बफर जोन के धौरहरा रेंज में पिछले सप्ताह शनिवार को गांव वालों ने तेंदुआ के शावक को पकड़कर वन विभाग को सौंपा था। मंगलवार को उस शावक की मौत हो गई। रेंज आफिस में इलाज के दौरान शावक ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम में शावक की बीमारी का फिलहाल पता नहीं चल सका है। हालांकि आंतरिक अंग फेल की आशंका जताई गई है। वन विभाग ने शावक का विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा है। धौरहरा के बसंतापुर गांव में शनिवार सुबह एक खेत में मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ चहलकदमी कर रही थी। इसे देखकर खेतों में खाद डाल रहे किसानों नें शोर मचाया तो एक शावक और मादा तेंदुआ भाग गए, जबकि ग्रामीणों ने एक शावक को लाठियों के दम पर दबोच लिया। डाक्टर दयाशंकर ने उसका परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान तेंदुआ शावक स्वस्थ नहीं पाया गया। शावक क...