लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के बमहौरी गांव में दिव्यांग युवक ने गांव के बाहर फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। जिस जगह पर दिव्यांग ने खुदकशी की, वहां उसे ग्रामीणों ने बैठे देखा था। लोगों ने घर चलने को कहा, पर वह टाल गया। जिसके बाद उसका शव लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिव्यांग की मौत के बाद गांव में चर्चाएं फैली हुई हैं। बमहौरी गांव निवासी 28 वर्षीय दिव्यांग रामाधार पुत्र महेश प्रसाद पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था। बताते हैं कि उसकी परेशानी देख लोगों ने उससे पूछा भी। पर रामाधार बात को टाल गया। अलबत्ता उसने एक ग्रामीण से कहा कि उसके मोबाइल की रिकार्डिंग लगा दो। अगर जीवित न रहा तो बाद में रिकार्डिंग सुन लेना। सोमवार को दिव्यांग रामाधार गांव से निकल गया और धौरहरा-बसंतापुर...