लखीमपुरखीरी, जनवरी 28 -- लखीमपुर। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक रेप पीड़िता युवती ने मंगलवार रात घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। युवती ने एक दिन पहले ही समुदाय विशेष के युवक पर रेप का केस दर्ज कराया था। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव की एक युवती ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर गांव निवासी समुदाय विशेष के युवक पर रेप का केस दर्ज कराया था। युवती के बयान पुलिस ने दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया था। बुधवार को युवती को मेडिकल के लिए जिला महिला अस्पताल ले जाया जाना था। इस बीच मंगलवार की रात घर के कमरे में युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार सुबह उसकी मां ने शव लटकता देखा। घर में उसकी मां के अलावा बड़ी बहन भी थी, जो दूसरे कमरे में सो रही थी। युवती का पिता बेंगलुरु में मजदूरी करता है। युवती ...