भदोही, नवम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। महीनों से विरोध के कारण रुके जौनपुर के साथ पूर्वांचल को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य जौनपुर सीमा में शुरू कर दिया गया है। मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कार्य को रोका था। पुल बनने से आवागमन में काफी सहूलियतें मिलेंगी। बता दें कि मिर्जापुर-भदोही-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 135ए के करीब 38 किमी तक की सड़क के चौड़ीकरण पर 395.62 करोड़ की लागत आ रही है। शहर के धौरहरा में वरुणा नदी पर दशकों पहले बने सिंगल को तोड़ दिया गया था। उसका निर्माण समाजसेवी हकीम जंगीलाल ने वर्ष 1932 में कराया था। बाद में सड़क डबल लेन तो बनी, लेकिन तब भी सिंगल लेन पुल से ही काम चलाया जा रहा था। पुल के ध्वस्त होने वाला हिस्सा वर्ष 1922 में बना था। मिर्जापुर से अयोध्या वाया भदोही और जौनपुर नेशनल हाईवे 135ए फोर लेन मार्ग निर्माण में...