लखीमपुरखीरी, जून 11 -- गांवों में बनाए गए सामुदायिक शौचालयों की देखरेख, साफ सफाई का जिम्मा संभालने वाली धौरहरा ब्लॉक की केयरटेकर मंगलवार को विकास भवन पहुंची। सीडीओ से फरियाद करने आई समूह की इन महिलाओं ने नौकरी से हटाकर अन्य महिलाओं को तैनात करने की बात कही। महिलाओं का कहना है कि उनको हटाने का आदेश जारी किया गया है। ब्लॉक पर शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए वह सीडीओ से फरियाद करने आई हैं, लेकिन कमिश्नर के दौरे के कारण सीडीओ नहीं मिल सके। उधर डीसी एनआरएल ने केयरटेकरों को हटाने की जानकारी से इनकार किया है। धौरहरा ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में तैनात केयरटेकर महिलाएं पहले कलक्ट्रेट पहुंचीं, लेकिन वहां डीएम के न मिलने पर महिलाएं सीडीओ से फरियाद करने विकास भवन पहुंच गई। महिलाओं का कहना है कि वह कई सालों से केयर टेकर पद पर कार्यरत हैं। अब...