जौनपुर, अगस्त 5 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। जिला आयुष समिति की बैठक सोमवार की शाम को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता, उनकी समय सीमा आदि को लेकर चर्चा हुई। शाहगंज के धौरइल में निर्माणाधीन आयुष अस्पताल में गड़बड़ी का मुद्दा उठने पर जांच का निर्देश एसडीएम शाहगंज को दिया गया। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसका निर्माण करीब 30 लाख की लागत से हो रहा है। बैठक में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय धौरइल के भवन निर्माण में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किए जाने का ममाला उठा। सीएनडीएस जल निगम नगरीय से बनने वाले इस अस्पताल के बारे में पता चला कि यहां जिस मानक का ईंट लगाया जाना है वह नहीं लगा है। जाली जो लगी है वह अभी से टूटने लगी है। नियम के अनुसार, यहां लोहे की जालियां लगन...