लखनऊ, अप्रैल 14 -- खिलाड़ी था, अब पूरा खेल हूं, गॉड ऑफ क्रिकेट ओनली वन...एमएसडी जीरो सेवन, मुस्कुराइये...थाला लखनऊ में है, कैप्टन कूल जैसे तमाम पोस्टर क्रिकेट प्रेमी लहराते रहे। मैच अभी शुरू भी नहीं हुआ, लेकिन स्टेडियम में बैठे दर्शक सिर्फ चेन्नई के कप्तान माही-माही पुकारते रहे। धौनी के नाम वाली जर्सी पहने हर सीट पर विराजमान क्रिकेट प्रेमियों के चलते इकाना स्टेडियम पीले रंग में डूब गया। धौनी की दीवानगी में फैंस ने लखनऊ का इकाना स्टेडियम पीले समंदर में बदला नजर आया। माही के प्रति क्रिकेट प्रेमियों की दीवानगी का आलम यह था कि युवा लड़के-लड़कियों ने चेहरे पर पीला रंग लगाकर उस पर लाल रंग से एमएसडी लिखवा रखा था। इकाना स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड है लेकिन यहां पीले रंग वाले समर्थकों को देख कर ऐसा लगा कि मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम ...