जौनपुर, फरवरी 7 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद बक्शा ब्लाक के सुजियामऊ गांव स्थित श्री महाकाली मन्दिर परिसर में खेले गए फाइनल मैच में बेस्ट ऑफ थ्री के मुकाबले में बीआर इलेवन धौकलगंज ने अमन चैम्पियंस भैरोपुर को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। टॉस जीतकर धौकलगंज ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए भैरोपुर की टीम ने छह विकेट खोकर 98 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धौकलगंज की टीम तीन विकेट के नुकसान पर मैच जीत ली। विजेता टीम को आयोजक मण्डल एवं विशिष्ट अतिथि श्याम जी महाराज ने ट्राफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैन आफ द मैच विशाल यादव और मैन ऑफ द सीरीज दीपू चुने गए। मुख्य अतिथि भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलें। जीवन में उतार चढ़ाव की तरह ही खेलकूद होता है। ऐसे में पराजित टीम को सीखने का ...