मधुबनी, अक्टूबर 7 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पतार पश्चिम में धौसनदी का क्षतिग्रस्त तटबंध टूट जाने से निचले इलाके की सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी धान की फसल डूब गयी। कामाख्या नारायण ठाकुर समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब सात बजे में तटबंध टूटा। क्षतिग्रस्त बांध पर एक दिन पहले सोमवार से ही वहां पानी का रिसाव हो रहा था। लेकिन, मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी। पानी को फैलने से मधवापुर प्रखंड के अंदौली, पतार, पर्री, तरैया पश्चिम, पिरोखर, सुजातपुर और एकारी समेत सीतामढ़ी जिले के कई गांवों के सैकड़ों किसानों की फसल डूब गयी। वहीं दूसरी ओर बसवरिया चौक से दक्षिण, पश्चिम की ओर जाने वाली सड़क पर धौसनदी का पानी चढ़ गया। इस वजह से भौगाछी पिहवारा का आवागमन कठिन हो गया है। सीओ सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही मधवाप...