बरेली, नवम्बर 13 -- भोजीपुरा। एसडीएम सदर प्रमोद कुमार गुरुवार शाम नगर पंचायत धौंराटांडा कार्यालय पर पहुंचे। एसडीएम ने बीएलओ की समीक्षा बैठक की। उन्होंने ऐप पर फार्म भरना सिखाया। इसके बाद धौंराटांडा के चार बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नागरिकों ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों के अतिक्रमण की शिकायत की। नगर पंचायत कर्मचारी दिनेश कुमार ने झोलाछापों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...