उत्तरकाशी, सितम्बर 28 -- ग्रामीण और सीमांत क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून एवं उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौंतरी में एक दिवसीय विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में न केवल धौंतरी क्षेत्र से लगे ग्रामीण बल्कि पड़ोसी जिला टिहरी के प्रतापनगर और बूढ़ाकेदार के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। उत्तरकाशी का धौंतरी क्षेत्र टिहरी जिले की सीमा से लगा हुआ और काफी हद तक बांध प्रभावित है। ऐसे में यहां स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए दून मेडिकल कॉलेज और जिला स्वास्थ्य विभाग ने यहां विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया है। यह पहला अवसर होगा जब दून म...