बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- सरमेरा, निज संवाददाता। पौराणिक धोवा स्थान मंदिर तक जाने आने का रास्ता नहीं है। इससे यहां पूजा करने जाने वाले भक्तों को काफी परेशानी होती है। इस मंदिर परिसर में मां भगवती के अलावा कई अन्य देवी देवता स्थापित हैं। यहां सरमेरा, गोड्डी, प्यारेपुर, एरूआपर, चेरों, नया गढ़ समेत कई गांव के लोग प्रतिदिन पूजा करने आते हैं। दुर्गा पूजा समिति के सचिव शरत कुमार गौतम व अन्य ग्रामीणों ने सरकार से मंदिर तक आने जाने के लिए बारहमासी सड़क बनवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...