बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के पौराणिक धोवा स्थान मंदिर तक जाने-आने का रास्ता नहीं है। इससे पूजा पाठ करने वाले भक्तों को काफी परेशानी होती है। इस मंदिर परिसर में मां भगवती के अलावा कई देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित है। यहां सरमेरा, गोड्डी, प्यारेपुर, एरुआपर, चेरों, नया गढ़ समेत अन्य गांव के भक्त प्रतिदिन पूजा पाठ करने आते हैं। सरमेरा दुर्गा पूजा समिति के सचिव शरत कुमार गौतम ने सरकार से इस मार्ग को बनवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...