धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद, वरीय संवाददाता पुराने साल की विदाई और नए साल का स्वागत बाबा श्याम के साथ होगा। धोवाटांड़ स्थित श्री श्याम मंडल की ओर से चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया है। मंडल के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम का यह लगातार चौथा वर्ष है। रविवार को धोवाटांड़ अंबे विल्ला में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि 31 दिसंबर के दिन बुधवार को श्री श्याम कीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार एक जनवरी को भव्य निसान शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा अंबे विला, धोवाटांड़ से प्रारंभ होकर श्री श्याम मंदिर, झरिया धाम तक जाएगी। निसान शोभायात्रा में लगभग 11 सौ श्रद्धालु श्याम प्रेमी निसान धारण कर प्रभु श्याम के चरणों में अपनी आस्था अर्पित करेंगे। कोलकाता और एमपी के कलाकार देंगे प्रस्तुति 31 को कीर्तन की शुरुआत ताली कीर्तन स...