बांका, नवम्बर 17 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही एनडीए की प्रचंड जीत के बीच बांका जिला के पांचों विधानसभा की सीटों पर एनडीए का ही परचम लहराया है, लेकिन धोरैया विधानसभा में कुल 3 हजार 25 ऐसे भी मतदाता है, जिन्हें कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं आया। ऐसे मतदाताओं ने भले ही अपना मत बर्बाद कर दिया हो, लेकिन इनकी नजर में कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आए। अब इसके पीछे एक सवाल यह भी उठ रहा है, कि आखिर ऐसे मतदाता किन्हें पसंद करते है, और उनकी सोच में उन्हें कैसा उम्मीदवार चाहिए, यह तो अब वे ही जाने, लेकिन उन्हें किसी पर भरोसा नहीं रहा यह बात फिलहाल उनकी नजर में तो यही सामने आ रही है, हालांकि कुछ जानकारों का मानना है कि ऐसे वोटरों में ऐसे मतदाता भी शामिल है, जो इनोसेंट है, और गलती से भी नोटा का बटम दब गया हो, लेकिन नोटा के प...