बांका, नवम्बर 10 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के प्रचार की शोर-गुल रविवार की शाम थम गई। इधर अब प्रत्याशी सहित उनके कार्यकर्ता मतदाताओं से गुपचुप तरीके से वोट मैनेज कार्य नवजोत गए है। प्रत्याशियों के लिए सोमवार की रात ही अंतिम रात और वही रात भारी है। इसको लेकर इस चरण के चुनाव क्षेत्र में राजनीतिक दल और उम्मीदवार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। धोरैया विधान सभा क्षेत्र में रजौन, धोरैया क्षेत्र में विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक में 3 नवंबर को एक चुनावी सभा कर चुके है, जबकि महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव की एक चुनावी सभा धोरैया में हो चुकी है। इधर जन सुराज के प्रशांत किशोर भी धोरैया क्षेत्र में रैली कर चुके है। इस चरण में यहां कुल 08 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। चुनाव आयोग को पहले चरण में हुई बं...