बांका, नवम्बर 15 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद एक तरफ जहां एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, वहीं महागठबंधन कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है। मोदी-नीतीश की कथित लहर में महागठबंधन की इतनी बुरी स्थिति होगी यह दोनों गठबंधन की पार्टियों ने नहीं सोची थी। इधर जदयू की टिकट पर चौथी बार धोरैया विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कराने वाले मनीष कुमार ने इस बार 22 हजार 426 मतों से जीत दर्ज कराकर पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दी है। मनीष की इस जीत ने जातीय राजनीति की गणित को भी पुरी तरह उखाड़ फेंका है। पूर्व विधायक जदयू के मनीष कुमार जिस जाति से है, उनकी आबादी इस विधानसभा में मुठ्ठी भर ही है, जातीय जनगणना के बाद धोरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद के कुछ प्रभावी यादव समुदाय के लोंगो ने हरिजन बहुल का हवा...