बांका, सितम्बर 27 -- बांका, जीतेन्द्र कुमार झा। बांका जिले का धोरैया विधानसभा क्षेत्र बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह विधानसभा सीट वर्ष 1951 में अस्तित्व में आई थी। शुरुआती दौर में इस क्षेत्र पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दबदबा लगातार बना रहा। हालांकि वर्ष 1969 में पहली बार कांग्रेस के विजय रथ को रोकते हुए एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की। इसके बाद से धोरैया की राजनीति में कई बार बदलाव देखने को मिले। आंकड़ों पर गौर करें तो कांग्रेस ने इस सीट पर पांच बार जीत दर्ज की है। दिलचस्प यह है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) को भी पांच बार जनता ने अपना समर्थन दिया है। वहीं जनता दल यूनाइटेड को चार बार इस क्षेत्र से जनादेश मिला। एक बार समता पार्टी और एक बार निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत का स्वाद चखा। हालिया विधानसभा चुन...