बांका, मई 9 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र धोरैया क़े सीताचक गांव में बुधवार की देर रात एक विवाहिता की संदेहॉस्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक महिला सीताचक गांव निवासी मुकेश तांती उर्फ उचित तांति की पत्नी शोभा कुमारी(24) बतायी गयी है। विवाहिता की हत्या इसको लेकर विवाहिता क़े पिता बौंसी थाना क्षेत्र के दलिया गांव निवासी कौशल कुमार मांझी ने धोरैया थाना में पति सहित अन्य ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जबकि सभी ससुराल वाले घर से फरार है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि सीताचक निवासी मुकेश मांझी उर्फ उचित कुमार मांझी से वर्ष 2013 में शोभा कुमारी की हिन्दू रीति रीवाज क़े साथ शादी किये थे। शादी क़े बारह वर्ष क़े दौरान दो संतान भी हुआ है। बुधवार की रात करीब 9 बजे उचित कुमार मांझी क़े द्वारा फोन कर ...