बांका, जून 7 -- धोरैया (बांका), संवाद सूत्र। धोरैया पुंसिया मुख्य मार्ग क़े राजबांध मोड़ से निकल कर दर्जनों गांव को जोड़ते हुए धोरैया नवादा मुख्य मार्ग में मिलने वाली 8 किलोमीटर वाली यह ग्रामीण सड़क पिछले दस वर्षो से उपेक्षा का दंश झेल रही है। दंश ऐसा की निर्माण क़े बाद विभाग क़े द्वारा भी इस से सड़क से पूरी तरह नजरें हटा ली गयी है। जबकि यह सड़क दर्जनों गांव क़े लिए एक महत्वपूर्ण सड़क मानी जाती। यह सड़क जहां हर गांव को सुलभ व सुगम यात्रा कराने क़े लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है।वही यह सड़क ग्रामीण इलाको में रोजगार व व्यवपार करने वालों क़े लिए भी एक मात्र सड़क है। लेकिन इस सड़क की बदकिस्मती ही कहा जाय की करीब दस वर्ष पूर्व निर्माण हुए इस सड़क का आज तक मरम्मती तक नहीं हो पाया है। सड़क की मरम्मती नहीं होने क़े कारण यह सड़क पूरी तरह से गड्डे में तब्दील हो गया है। स...