बांका, सितम्बर 15 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। धोरैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टोटो से 132 बोतल विदेशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस दौरान पुलिस ने दो कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में एस आई अजय कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से झारखंड की ओर से आ रही लाल रंग की एक टोटो को रोक कर तलाशी ली गई तो विभिन्न ब्रांड के 132 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। इस दौरान टोटो को जप्त करते हुए टोटो सवार कारोबारी झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत गोड्डा थाना क्षेत्र के दलदली गांव निवासी बैजनाथ कुमार दास एवं पथरगामा थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव निवासी पवन कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हि...