बांका, अगस्त 31 -- धोरैया (बांका), संवाद सूत्र। धोरैया-पुनसिया मुख्य सड़क, जो बांका जिला मुख्यालय को न केवल प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है बल्कि झारखंड राज्य को भी सीधा संपर्क प्रदान करती है, आज फिर से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। करीब दो दशक पहले जिस सड़क का हाल इतना बुरा था कि लोग पैदल चलना बस व ऑटो से यात्रा करने से बेहतर समझते थे, वही इतिहास एक बार फिर अपने पुराने रूप में लौटता दिखाई दे रहा है। लगभग पंद्रह किलोमीटर लंबी यह मुख्य सड़क कभी जीवनरेखा मानी जाती थी। वर्ष 2013 में इस सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया था। इससे पहले यह सड़क ग्रामीण विकास विभाग के अधीन थी और खराब स्थिति के कारण इसका स्थानांतरण पीडब्ल्यूडी को किया गया। उस समय क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली थी। नवनिर्मित सड़क पर ...