बांका, जुलाई 5 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र धोरैया पुनसिया मुख्य सड़क पूरी तरह गड्डे में तब्दील होने क़े साथ ही सड़क तालाब का आकार लेकर आगे बढ़ते जा रहा है। जिस कारण यह सड़क पूरी तरह से जानलेवा भी बन चुकी है। गड्डे में तब्दील व जानलेवा बन चुकी सड़क क़े उपर अधिकारी व विभाग भी अपनी आखें बंद कर चुकी है। जबकि इस मुख्य मार्ग से हर रोज स्थानीय पदाधिकारी क़े अलावे जिले क़े वरीय अधिकारी का गुजरना भी लगा रहता है। लेकिन किसी क़े द्वारा गड्डे में तब्दील व तालाब नुमा आकार ले रही सड़क की मरम्मती को लेकर पहल नहीं किया जा रहा है। मालुम हो की मुख्य सड़क मार्ग क़े गहिरा नदी पुल क़े समीप सड़क पूरी तरह से गड्डे में तब्दील होने क़े साथ ही गड्डे में पानी का जमाव हो जाता है। जहां गड्डे में पानी का जमाव होने क़े कारण वाहन चालको को सड़क पर बने गड्डे का अंदाजा नहीं मिल पा रहा है और...