बांका, दिसम्बर 5 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता धोरैया विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक मनीष कुमार शपथ ग्रहण करने के साथ ही क्षेत्र के विकास की पृष्ठ भूमि तैयार करने की कबायद में जुट गए है। इसकी शुरुआत उन्होंने किसानों के प्यासे खेतों की प्यास बुझाने की योजनाओं से की है। इसी कड़ी में विधायक श्री कुमार ने रजौन एवं धोरैया प्रखंड के विभिन्न जगहों पर चेकडैम सहित विभिन्न बांधों एवं पोखरों के जीर्णोद्धार हेतु लघु जल संसाधन विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय से मिलकर योजनाओं पर विभागीय स्वीकृति दिलाने की मांग की है। उन्होंने अपने लेटर पेड पर रजौन प्रखंड के कुल 11 वहीं धोरैया प्रखंड के कुल 16 सिंचाई योजनाओं को जल-जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत क्रियान्वयन कराने की मांग की है। इन योजनाओं की जिला समिति से स्वीकृति के बाद क्रियान्वयन की मांग विधायक ने...