बांका, नवम्बर 25 -- बांका। एक संवाददाता बिहार विधान परिषद के अवर सचिव प्रीतम सहाय ने बांका जिला अधिकारी को एक महत्वपूर्ण पत्र भेजते हुए धोरैया प्रखंड अंतर्गत भेलाई पंचायत में कथित अनियमितताओं की जांच करने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई विधान परिषद सदस्य अनिल कुमार द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई है। पत्र (संख्या - 3205(1)) में बताया गया है कि भेलाई पंचायत का पंचायत सरकार भवन एवं अन्य सरकारी भवनों का निर्माण पंचायत मुख्यालय भेलाई में ही होना है, लेकिन इसके क्रियान्वयन में गंभीर गड़बड़ियों की आशंका जताई गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, पंचायत की मुखिया द्वारा मनमाने ढंग से योजनाओं का चयन किया जा रहा है और योजना चयन प्रक्रिया में अवैध योगदान राशि मांगे जाने की भी बात सामने आई है। पत्र में कहा गया है कि भेलाई पंचायत में कुल 14 वार्ड सदस्य ...