बांका, मई 6 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि धनकुण्ड थाना पुलिस ने इसी थाना से जुड़े कांड के एक आरोपी मियांगड़िया गांव निवासी पप्पू मंडल को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी पप्पू मंडल के घर छापामारी कर पुलिस ने शराब बरामद किया था। हालांकि तब यह भागने में सफल रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया। इधर धोरैया थाना पुलिस ने इसी थाना से जुड़े एक कांड के आरोपी धोपसंडा गांव निवासी गुलाम सरवर को गिरफ्तार कर लिया। धोरैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई कांड का आरोपी रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...