जमशेदपुर, जुलाई 15 -- एमजीएम थाना क्षेत्र के धोरमबांधा स्थित नाले से सोमवार सुबह एक युवती का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। युवती की पहचान शंकोसाई रोड नंबर 5 की रहने वाली 18 वर्षीय सोनिया सिंह सरदार के रूप में की गई। उसके गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। शव के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे, जिससे हत्या की आशंका गहराती है। मौके पर पहुंची सोनिया की मां और बहन ने शव की पहचान की। मां ने बताया कि रविवार शाम सोनिया अपनी एक सहेली के साथ घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक नहीं लौटी। परिजनों का आरोप है कि सोनिया के पति जयराम मुर्मू ने ही उसकी हत्या की है। दोनों ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही उनके बीच अनबन चल रही थी। कुछ...