जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जमशेदपुर।एमजीएम थाना अंतर्गत धोरमबांधा के पास नाले में सोमवार सुबह एक युवती का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती के दोनों पैर रस्सी से बंधे थे और शरीर पर आधे कपड़े ही थे। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालने के प्रयास में जुट गई। थाना प्रभारी सचिन दास ने बताया कि युवती के शव बहकर आया है। उसके दोनों पैर बंधे हुए है जिससे यह साफ है कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आस-पास के थाना क्षेत्रों में लापता युवतियों की जानकारी हासिल कर पहचान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...