देहरादून, जनवरी 30 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राजपुर थाना क्षेत्र के धोरणखास में बंद घर में हुई चोरी का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। नशे के आदी युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पिछले साल भी रायपुर थाना क्षेत्र से चोरी के दो मामलों में जेल जा चुका है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविंद्र शर्मा निवासी धोरणखास, निकट आईटी पार्क ने बीते 24 जनवरी को राजपुर थाने में केस दर्ज कराया। बताया कि उनके बंद घर से लाखों रुपये के गहने चोरी हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पूर्व में चोरी में गिरफ्तार होकर छूटे आरोपियों का सत्यापन किया गया। इससे मिले सुराग के आधार पर गुरुवार को आईटी पार्क के पास तपोवन रोड से राहुल कुमार उर्फ सिद्धार्थ पुत्र सतीश निवासी आर्यनगर, नई बस्ती थाना डालनावाला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के वक्त ...