किशनगंज, अगस्त 13 -- पोठिया। निज संवाददाता ठाकुरगंज-किशनगंज सड़क से रायपुर पंचायत के धोमानिय गांव तक जानेवाली 2.2 किमी लम्बी कच्ची सड़क पिछले साढ़े सात दशक से जर्जर है। ग्रामीणों ने 2023 को सड़क निर्माण की मांग लेकर पटना स्थित मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक फरियाद लेकर पहुंची, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुई। ग्रामीण अब आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का विचार कर रहे हैं। अपना वोट किसी भी पार्टी को नहीं देने का बड़ा फैसला पर विचार कर रहे हैं। जिसे लेकर इसी सप्ताह के अंदर विरोध प्रदर्शन करने को लेकर तैयारी भी चल रही है। दरअसल धोमानिया गांव तक जानेवाली 2.2 किमी कच्ची सड़क वार्ड संख्या 11,12 तथा 13 के तकरीबन छह हजार की आबादियों के लिए यह सड़क इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है क्यो...