समस्तीपुर, सितम्बर 6 -- रोसड़ा। शहर के शारदानगर मोहल्ला में शुक्रवार को अखिल भारतीय धोबी महासंघ की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील रजक ने तथा संचालन जिला अध्यक्ष अधिवक्ता विजय कुमार गौतम ने किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समस्तीपुर जिले की अनुसूचित जाति आरक्षित सीटों पर सिर्फ एक ही समाज का वर्चस्व है, जबकि पूर्व में धोबी समाज से सांसद और विधायक हुआ करते थे। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यदि राजनीतिक दल रोसड़ा विधानसभा में धोबी समाज को प्रत्याशी नहीं देंगे तो समाज अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगा। बैठक में मनीष कुमार रजक, रामकुमार बैठा, बबलू रजक, मनीष कुमार, अमित बैठा, शंभू बैठा, कृष्णा कुमार साफी, विनीत कुमार उर्फ चंदन रजक, अमित कुमार रजक, ललित साफी, सौरभ कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...