मुरादाबाद, फरवरी 23 -- जिला धोबी महासभा ने रविवार को सिविल लाइंस स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में संत गाडगे का 149वां जन्मोत्सव मनाया गया। पदाधिकारियों ने बाबा संत गाडगे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सदस्यों ने संबोधित करते हुए उनके विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही। साथ ही जन सहयोग के कार्य करने के लिए भी कहा। वहीं समाज के युवाओं को शिक्षित बनाने, नशा मुक्त बनाने पर भी जोर दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ताराचंद्र चौधरी, जिला महामंत्री करन सिंह दिवाकर, अमित दिवाकर, विकास दिवाकर, रामचरन, मुन्ना लाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...