लोहरदगा, नवम्बर 18 -- कुड़ू, प्रतिनिधि।अखिल भारतीय धोबी महासंघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अवधेश बैठा की अध्यक्षता में कांके के जीबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सुकुरहुटू में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष ने एक साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद आगामी एक साल के कार्यक्रम की घोषणा की गई। इसमें आगामी 18 जनवरी 2026 को रांची के कांके जीबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सुकुरहुटू मे प्रदेश सम्मेलन सह वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिए प्रदेश समिति से लेकर पंचायत समिति तक की जा रही है। वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार कनौजिया, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सलाहकार सेठ राजेन्द्र आहिरे, उतर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश कुमार आर्य से लेकर छत्तीसगढ़, राज्यस्थान, बिहार, बंगाल व अन्य प्...