कोडरमा, जून 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय धोबी महासंघ की प्रखंड स्तरीय बैठक बुधवार को प्रातः 10 बजे धोबी भवन, जयनगर में आयोजित की जाएगी। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों की समीक्षा करना है। महासंघ की जिला कमेटी, कोडरमा द्वारा यह प्रतिभा सम्मान समारोह 29 जून 2025 को सहाना गार्डन, राजा तालाब के सामने, कोडरमा में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष, चंदनक्यारी विधायक माननीय सुरेश बैठा, विधायक उमाकांत रजक सहित कई दिग्गज वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलेभर में तैयारियां जोरों पर हैं। इस...